रामनगर में शरारती तत्वों ने किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास, मंशा देवी मंदिर के गेट पर रख दी बियर की बोतल
वाराणसी। रामनगर दूर्ग रोड पर स्थित मां मंशा देवी मंदिर पर इन दिनों कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों के भावनाओं से खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है। कुछ शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इधर कुछ दिनों से कोई मंदिर में घुस कर नीम के पेड़ पर लगी मां शीतला देवी का मुखौटा नोंच दे रहा है तो कभी मंदिर में लगी घड़ी ही तोड़ दे रहा है। कभी कभी मंदिर के अंदर गंदगी फेंक दें रहा है। बुधवार को तो हद हो गई। जब किसी शरारती ने मंदिर के मुख्य द्वार पर ही बीयर की बोतल रख दी।
जब बुधवार सुबह श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने पहुंचे। मंदिर के मुख्य द्वार पर बियर की बोतल देख भड़क गए। यह देखते देखते मंदिर के बाहर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने भाजपा नेता अशोक जायसवाल और संतोष द्विवेदी को अवगत कराया। तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बीयर की बोतल को वहां से हटाकर लोगों को शांत कराया। श्रद्धालुओं ने शासन सत्ता से जुड़े लोगों से अनुरोध किया है कि इस तरह की हरकत को रोकने के लिए कोई प्रयास करे। ताकि नगर में सुख शान्ति की स्थिति बनी रहे। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।