मिर्जामुराद में बदमाशों ने तमंचे से आतंकित कर बाईक, मोबाईल व नगदी सहित पर्स लूटा, पीड़ित ने पुलिस को बताई आपबीती
Jun 24, 2024, 18:00 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहदीगंज में रविवार की रात रिंगरोड के सर्विसरोड से गुजर रहे बाईक सवार को पल्सर सवार बदमाश असलहा से आतंकित कर रोक बाईक, मोबाइल व पर्स में रखा नगदी आदि लूट कर भाग निकले। भुक्तभोगी ने सोमवार की सुबह मिर्जामुराद थाने में शिकायत दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक, जंसा थाना क्षेत्र के दिनदासपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार पटेल क्षेत्र के कल्लीपुर (मिर्जामुराद) में आयोजित प्रीतिभोज में शामिल होने के बाद अपने बाईक से घर दिनदासपुर (जंसा) के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मेंहदीगंज रिंगरोड स्थित सर्विस रोड पर ओवरटेक कर अज्ञात पल्सर सवार बदमाशों ने तमंचे से आतंकित कर स्प्लेंडर प्लस बाइक, एंड्रॉयड मोबाइल के साथ ही जेब के पर्स में रखा 5 हजार नगद सहित अन्य जरूरी क़ागज़ात लूट ले गए।
भुक्तभोगी रात्रि के समय मोबाईल न रहने से असहाय हो 3 किलोमीटर दूर अपने घर दिनदासपुर (जंसा) पैदल पहुंच घरवालों से आप बीती बताई। सोमवार को मिर्जामुराद थाने पहुँच लूट सम्बन्धी लिखित सूचना दिया। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर तहकीकात में जुट गई है।