मिर्जामुराद में विवाहिता ने पति से विवाद के बाद लगा ली फांसी, परिजनों ने देखा तो उड़े होश

 
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में सोमवार की देर रात एक विवाहिता ने अपने पति से झगड़ पंखे में दुपट्टा के सहारे फाँसी पर झूल अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के टिकरा गांव निवासी अभिषेक सिंह की पत्नी सेजल सिंह (23 वर्ष) सोमवार की रात खाना बना रही थी। इस किसी किसी बात को लेकर पति अभिषेक से विवाद हो गया। विवाद के बाद अभिषेक कमरे से बाहर आकर हाल में सो गये। मंगलवार की सुबह पति जब कमरे का दरवाजा खुलवाने लगा तो दरवाजा नही खुला। कुछ अनहोनी का आशंका होने पर परिजनों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ खोला गया तो देखा कि पत्नी सेजल पंखे में दुपट्टे के सहारे फांसी का फन्दा लगाकर झूली हुई है। 

परिजनों ने विवाहिता के मायके चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव निवासी विवाहिता के पिता मनोहर सिंह को सूचना दिया गया। इधर विवाहिता के पति द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। सूचना पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद अजय राज वर्मा ने शव को पंखे से नीचे उतरवाने के बाद फोरेंसिक टीम को सूचना दिया। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर अन्य परीक्षण किया। विवाहिता के शादी को दो वर्ष पुर्व हुई थी। विवाहिता बी।ए प्रथम वर्ष की छात्रा बताई गई।