काशी में नवाकुंरों की टोली नंगे पांव बांट रही रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

 

वाराणसी। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह सम्पर्क अभियान समिति के तत्वावधान में घर- घर निमंत्रण देने का कार्य जोरो पर है।रामभक्तों में राजकाज को लेकर गज़ब की आतुरता है। वहीं ओमकारेश्वर नगर के हनुमान बस्ती के तेलियाना मुहल्ले के रामभक्तों की टोली के सदस्य रोजाना निमंत्रण वितरण के लिए नंगे पांव घर से निकल रहें हैं।

वहीं अभियान के तहत अक्षत वितरण के दौरान सभी सदस्य नंगे पांव घर- घर जा रहें हैं। लोगों में श्रीराम के प्रति यह आस्था कोई नई बात नहीं, क्योंकि प्रभु ने स्वयं अपने सम्पूर्ण जीवन में कई आदर्श स्थापित किये हैं। भक्तों में इस अनुपम भाव का होना स्वाभाविक प्रेम का परिचायक है।

समिति के नगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ने बताया कि 500 वर्षों के वनवास के बाद प्रभु श्री रामलला मूल स्थान पर विराजमान होने जा रहें हैं। उनका निमंत्रण देना बड़े सौभाग्य की बात है। उधर प्रह्लादघाट मुहल्ले में नवाकुंरो की टोली भी सक्रिय कार्य कर रहीं है।बच्चें राम- राम के उद्घोष संग हर सनातनी के घर पर दस्तक दे रहें हैं। आज की युवा पीढ़ी में उत्साह देखकर सहज ही अनुभव किया जा सकता है कि इनके पूर्वजों ने राम जन्मभूमि आंदोलन में जो पुरुषार्थ किया था। उसकी आस्था इनमें भी दिखाई पड़ रही है ।

अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा की गूंज काशी के गली मुहल्लों में सुनाई दे रही हैं। टोली में डॉ. अभिनव मिश्रा, सुधीर त्रिपाठी, सुनील, अतुल कुल, राजभूषण, हिमांशु अग्रहरि, रामप्रकाश जायसवाल, रविशंकर प्रजापति, प्रेमशंकर अग्रहरि आदि रहें।