जून में शहर में 7 मिनट और गांवों में मात्र 15 मिनट कटौती, बिजली निगम ने शासन को भेजी रिपोर्ट 

बिजली विभाग के रिकार्ड में जून माह में शहर में मात्र 7 मिनट और गांवों में 15 मिनट ही बिजली कटी। बिजली निगम ने यही रिपोर्ट शासन को भेजी है, जबकि सच्चाई यह है कि जून में बिजली कटौती के चलते गांव से लेकर शहर तक हाहाकार मचा रहा। यहां तक कि ग्रामीण इलाकों में जुलाई में भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं रही। 
 

वाराणसी। बिजली विभाग के रिकार्ड में जून माह में शहर में मात्र 7 मिनट और गांवों में 15 मिनट ही बिजली कटी। बिजली निगम ने यही रिपोर्ट शासन को भेजी है, जबकि सच्चाई यह है कि जून में बिजली कटौती के चलते गांव से लेकर शहर तक हाहाकार मचा रहा। यहां तक कि ग्रामीण इलाकों में जुलाई में भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं रही। 

बिजली विभाग की ओर से हर माह आपूर्ति की रिपोर्ट शासन को भेजी जाती है। विभाग की ओर से 24 घंटे आपूर्ति की रिपोर्ट भेजी जाती है, लेकिन हकीकत इससे परे है। खासतौर से गर्मी में खपत बढ़ने के बाद तो धुंआधार बिजली कटौती से जनता त्रस्त रहती है। इस साल जून में भी ऐसा ही हाल रहा, लेकिन बिजली विभाग की ओर से चौकाने वाली रिपोर्ट शासन को भेजी गई। 

जून माह में जर्जर तार, ट्रांसफार्मर जलने की वजह से चार-चार घंटे तक बिजली कटौती की गई। भीषण गर्मी में लोग बिजली के अभाव में परेशान रहे। अधिकारियों की मानें तो जून माह