आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, चार गंभीर रूप से घायल

 
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा नेहिया में दो परिवारों के बीच आपस में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हुई। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात्रि दो परिवारों के बीच में किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान ज्वाला पुत्र सामु उम्र लगभग 65 वर्ष, रमेश पुत्र सामू उम्र लगभग 55 वर्ष, जितेंद्र पुत्र रमेश उम्र लगभग 35 वर्ष, मिथुन पुत्र रमेश उम्र लगभग 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घायलों के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां पर घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें दूसरे अस्पताल रेफेर कर दिया गया। 

जहां पर घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसके बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।