AIIMS को टक्कर देगा IMS BHU, स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ नए सिरे से होगा एमओयू

पूर्वांचल का एम्स कहा जाने वाला आईएमएस बीएचयू एम्स को टक्कर देगा। बीएचयू में एम्स जैसी जांच, उपचार आदि की सुविधाएं मिलेंगी। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ नए सिरे से एमओयू होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की मीटिंग में इसको लेकर फैसला होने की उम्मीद है। 
 

वाराणसी। पूर्वांचल का एम्स कहा जाने वाला आईएमएस बीएचयू एम्स को टक्कर देगा। बीएचयू में एम्स जैसी जांच, उपचार आदि की सुविधाएं मिलेंगी। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ नए सिरे से एमओयू होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की मीटिंग में इसको लेकर फैसला होने की उम्मीद है। 

एमओयू होने के बाद मरीजों की जांच, इलाज की सुविधाओं में इजाफा होगा। वहीं देश देश के अन्य एम्स के संचालन की तरह आईएमएस में एम्स जैसी सुविधाओं के मुहैया करवाने में भी स्वास्थ्य मंत्रालय की भागीदारी भी बढ़ जाएगी। आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा को लेकर 2018 में स्वास्थ्य व मानव संसाधान विकास मंत्रालय के बीच एमओयू हुआ था। इसके तहत वो सभी सुविधाएं मिलने की घोषणाएं की गईं थीं, जो एम्स में मरीजों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ आदि को मिलती है। आईएमएस के संचालन में भी स्वास्थ्य मंत्रालय की भागीदारी हो और इसके आधार पर सुविधाओं का लाभ पूरा मिल सके, इस दिशा में अब आईएमएस और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच एक और एमओयू की तैयारी चल रही है।

अधिकारियों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय में नए सिरे से एमओयू के लिए बैठक प्रस्तावित थी, वो स्थगित हो गई हैं। इस दिशा में मंत्रालय के निर्देश पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जल्द ही नई तारीख की घोषणा हो सकती है।