झोले में भरकर बेची जा रही थी अवैध शराब, मिर्जामुराद में 25 बॉटल के साथ एक गिरफ्तार
Mar 26, 2024, 20:42 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव स्थित पंचायत भवन के समीप से सोमवार की रात स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा। साथ ही उसके पास से झोला में भरा 25 शीशी अवैध देशी शराब बरामद किया।
पकड़ा गया व्यक्ति श्यामनारायण राजभर निवासी मिर्जमुराद के प्रतापपुर का रहने वाला बताया गया। जिसने झोले में भरकर शराब बेचना स्वीकार किया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ 60 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।