IIT BHU और 39 जीटीसी ने आयोजित की कौशल कार्यशाला, अग्निवीरों को डिजिटल दक्ष बनाने की कवायद 

आईआईटी बीएचयू की फिल्म एंड मीडिया काउंसिल (एफएमसी) और 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र (39 जीटीसी) ने 16 से 20 मई  तक एक विशेष पांच दिवसीय रचनात्मक कौशल कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला वाराणसी स्थित 39 जीटीसी कैंप में सम्पन्न हुई। इस दौरान अग्निवीरों को डिजिटल व रचनात्मक क्षेत्रों में दक्षता के गुर सिखाए गए। 
 

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की फिल्म एंड मीडिया काउंसिल (एफएमसी) और 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र (39 जीटीसी) ने 16 से 20 मई  तक एक विशेष पांच दिवसीय रचनात्मक कौशल कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला वाराणसी स्थित 39 जीटीसी कैंप में सम्पन्न हुई। इस दौरान अग्निवीरों को डिजिटल व रचनात्मक क्षेत्रों में दक्षता के गुर सिखाए गए। 
 
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अग्निपथ योजना के अंतर्गत रक्षा बलों के आधुनिकीकरण को ध्यान में रखते हुए किया गया। कार्यशाला में डिजिटल जागरूकता, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एआई आधारित संपादन तकनीक और संचार कौशल पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया। एफएमसी के काउंसलर डॉ. ओमजी पांडेय ने बताया कि वर्तमान दौर के सैनिकों को केवल शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि तकनीकी रूप से भी दक्ष होना आवश्यक है। इसीलिए यह कार्यशाला विशेष रूप से उन कौशलों पर केंद्रित रही, जो आधुनिक सैन्य परिदृश्य में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

कार्यशाला के दौरान सैनिकों ने फ्रेमिंग, प्रकाश व्यवस्था और कम्पोज़िशन की मूल बातें सीखीं। इसके बाद उन्होंने एआई-आधारित टूल्स की मदद से इमेज एडिटिंग की, जिससे उनकी रचनात्मकता को नई दिशा मिली। प्रतिभागियों ने प्रोफेशनल कैमरा उपकरणों और एडवांस्ड वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग कर ट्रांजिशन, ऑडियो क्लीनिंग और विशेष प्रभावों पर कार्य किया।

कार्यशाला के अंतिम दिन, सभी प्रतिभागियों ने टीमों में मिलकर एक मीडिया प्रोजेक्ट पर कार्य किया, जिसमें उन्होंने पूरी कार्यशाला के दौरान सीखे गए कौशलों को समाहित किया। प्रो. राजेश कुमार ने कहा कि यह कार्यशाला युवाओं को रचनात्मकता और तकनीकी ज्ञान के माध्यम से राष्ट्र निर्माण से जोड़ने की दिशा में एक सशक्त पहल है। यह न केवल अग्निवीरों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है, बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए भी तैयार करता है।

कार्यशाला का नेतृत्व प्रो. अमित पात्रा (निदेशक, आईआईटी बीएचयू), ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता (कमांडेंट, 39 जीटीसी), प्रो. राजेश कुमार (डीन ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर्स), लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव हृदय, प्रो. सुशांत कुमार श्रीवास्तव (टीपीसी समन्वयक) ने किया। सत्रों का संचालन एफएमसी के महासचिव कृष अग्रवाल, आर्ची अरोड़ा और हर्षिल पटेल ने किया।