इग्नू के 300 से अधिक कोर्सों में नामांकन शुरू, जानिये अंतिम तिथि

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के जनवरी सत्र 2026 के लिए सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उपेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि लगभग 300 से अधिक कोर्सों में नामांकन कराया जा सकता है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।
 

वाराणसी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के जनवरी सत्र 2026 के लिए सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उपेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि लगभग 300 से अधिक कोर्सों में नामांकन कराया जा सकता है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी विभिन्न प्रमाण-पत्र, डिप्लोमा, यूजी और पीजी डिग्री पाठ्यक्रमों के साथ-साथ रोजगारपरक कार्यक्रमों में भी प्रवेश ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सीधे ऑनलाइन माध्यम से इग्नू के समर्थ पोर्टल पर जाकर नामांकन करा सकते हैं।

प्रवेश से संबंधित विषय, योग्यता, शुल्क आदि की विस्तृत जानकारी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां जाकर अभ्यर्थी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इग्नू द्वारा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से घर बैठे पढ़ाई का अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राएं अपने समय और सुविधा के अनुसार शिक्षा ग्रहण कर सकें।