MBA में लेना है प्रवेश तो 15 जून तक करा लें रजिस्ट्रेशन, कैंडिडेट के पास इन डाक्यूमेंट्स का होना ज़रूरी

 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रबंधशास्त्र अध्ययन संस्थान में संचालित एम.बी.ए. में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी, जिनके पास सीयूईटी (पीजी)-2024 स्कोर-कार्ड है, उन्हें इसमें उपस्थित होने के लिए अपना पंजीकरण पूरा करना आवश्यक है।

संस्थान के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश परामर्श फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 

बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2024 है। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें। काउंसलिंग शुल्क 1500 रूपये (नॉन रिफंडेबल) ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा किया जाना है। बता दें कि काशी विद्यापीठ में एमबीए की 132 सीट है। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है।