बिना निमंत्रण शादी में जाने से रोका तो दबंगई पर उतरे शराबी, बारातियों को जमकर पीटा
Jan 31, 2024, 19:36 IST
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के आदित्य नगर स्थित ओम नगर कॉलोनी के समीप सुंदरम वाटिका में मंगलवार की देर रात वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान घुसे शराब के नशे में धुत कुछ मनबढ़ स्थानीय लड़को ने बारातियों को जमकर पीटा। इस दौरान वर पक्ष के दो लड़के गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
मारपीट शुरू होते ही शादी समारोह में अफरातफरी मच गई। मारपीट करने वालों ने बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह मामला शांत कराई है। उपद्रव करने वाले युवक पुलिस पहुंचने पर भाग निकले हैं। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में कार्यक्रम शुरू किया गया।
बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले आरोपी इलाके के ही हैं। सभी बिना निमंत्रण के लॉन के भीतर पर घुस गए। डीजे वाले से गाना बजाने को लेकर गाली गलौज शुरू कर दिया। बारात मालिक द्वारा हस्तक्षेप करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दिया।
इस बाबत थानाध्यक्ष चितईपुर चंद्रदीप कुमार ने बताया कि देर रात में मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिला है। शिकायत मिलते ही आरोपियों के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार्रवाई की जाएगी।