वृद्ध व बुजुर्गों को बाबा विश्वनाथ का दर्शन कराने वाले ह्वील चेयर चालकों को आईडी कार्ड, श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत  

वृद्ध और बुजुर्गों को बाबा विश्वनाथ का दर्शन कराने वाले ह्वील चेयर चालकों को आईडी कार्ड का वितरण किया गया। इससे श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने चालकों को दर्शनार्थियों से अच्छे व्यवहार की नसीहत दी। 
 

वाराणसी। वृद्ध और बुजुर्गों को बाबा विश्वनाथ का दर्शन कराने वाले ह्वील चेयर चालकों को आईडी कार्ड का वितरण किया गया। इससे श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने चालकों को दर्शनार्थियों से अच्छे व्यवहार की नसीहत दी। 

एसीपी ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने ह्वील चेयर चालकों को पहले एक नंबर जारी किया था। अब चालकों को आईडी कार्ड वितरित किया गया है। इस पर चालकों का नाम, परिवार का नाम, मोबाइल नंबर, ह्वील चेयर का नंबर अंकित है। यह कार्ड प्रत्येक चालक के लिए अनिवार्य होगा। इसको देखकर श्रद्धालुओं को सहूलियत रहेगी। 

उन्होंने कहा कि काशी में जो भी श्रद्धालु आते हैं, यदि उनके परिवार में कोई असहाय, दिव्यांग है, जो ह्वील चेयर की सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं तो ह्वील चेयर का नंबर जरूर नोट कर लें। ऐसे में यदि ह्वील चेयर पर दर्शन करने वाला परिवार का मेंबर यदि पीछे रह जाए या भटक जाए तो एनाउंसिलंग बूथ पर आकर एनाउंस करवा सकते हैं। इससे अपनों से बिछड़े व्यक्ति को ढूंढने में सहूलियत होगी।