27 सितंबर तक चलेगी हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सहूलियत
हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 27 सितंबर तक चलेगी। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
Jul 3, 2024, 11:52 IST
वाराणसी। हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 27 सितंबर तक चलेगी। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 27 सितंबर और गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर तक चलेगी। जलना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 25 सितंबर तक कर दिया गया है। छपरा-जलना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर तक चलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार जलना से 13 जून से 24 जुलाई तक जलना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बदले हुए मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं छपरा-जलना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।