पत्नी की विदाई न होने पर पति ने ससुराल में जहर खाया, अस्पताल में भर्ती

 

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कल्लीपुर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की विदाई न होने से नाराज होकर ससुराल में जहर खा लिया।

जानकारी के अनुसार, भदोही जिले के औराई निवासी संदीप पांडेय की पत्नी रिंकी रक्षाबंधन के मौके पर अपने मायके आई थी। संदीप पांडेय ने अपनी पत्नी की विदाई के लिए ससुराल का दौरा किया, लेकिन जब पत्नी ने विदाई से इंकार कर दिया, तो संदीप ने क्षुब्ध होकर जहर का सेवन कर लिया।

संदीप को तुरंत रोहनियां स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।