काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर सैकड़ों पहलवानों ने दिखाया दमखम

 
वाराणसी। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी खेल कार्यालय एवं जिला युवा कल्याण विभाग के समन्वय से डॉ. भीम राव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर वाराणसी में किया गया। इस प्रतियोगिता में सैकड़ों पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। 

प्रतियोगिता में 35 किलो में आर्चीस यादव, 38 किलो में राकेश कुमार, 41 किलो में अजीत यादव, 44 किलो में दिनेश राजभर, 48 किलो में राहुल यादव, 52 किलो में विशाल यादव, 57 किलो में बजरंग तथा 62 किलो में गगन यादव ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर समसी राजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि एवं विकास एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. ए के सिंह व जिला युवा कल्याण अधिकारी नितिश कुमार राय ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रभारी आरएसओ डॉ. मंजूर आलम अंसारी ने समारोह की अध्यक्षता की। 

अतिथियों का स्वागत उपक्रीड़ाधिकारी अकरम मोहम्मद व हॉकी प्रशिक्षक इदरीस अहमद ने किया। संचालन खेलो इण्डिया के कुश्ती प्रशिक्षक गोरख यादव तथा तदर्थ एथलेटिक्स प्रशिक्षक चंद्रभान यादव ने धन्यवाद ज्ञापित दिया । इस अवसर पर खेल विभाग व युवा कल्याण विभाग के कर्मचारी व प्रशिक्षक उपस्थित रहे।