मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा को करेंगे जागरूक, डीएम ने ब्लैक स्पाट सुधारने के निर्देश निर्देश
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को राइफल क्लब सभागार में हुई। इसमें मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने, यातायात नियमों के पालन आदि के बाबत चर्चा हुई। डीएम ने ब्लैक स्पाट में सुधार करने के निर्देश दिए। ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में चिह्नित ब्लैक स्पाट पर सुधारात्मक कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित कराया जाए। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में रोड साईनेज, ब्रेकर, रेडियम युक्त पीली पट्टी एवं सफेद पट्टी लगाए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग एवं एनएचएआई को निर्देशित किया। सड़कों पर मानकों के अनुरूप ब्रेकर बनाया जाए। ताकि हादसों में कमी लाई जा सके। उन्होंने स्कूली वाहनों की समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि 23 जनवरी को सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा हेतु मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। मानव श्रृंखला संत अतुलानंद स्कूल से सेंट्रल जेल होते हुए जेपी मेहता तिराहे तक बनाई जाएगी। इसके जरिये लोगों को यातायात नियमों के पालन को प्रेरित किया जाए।