'हमहूं चली ला राम के भरोसे हो...' अनोखे अंदाज में पर्यटकों को राम जन्मभूमि के लिए आमंत्रित कर रहे बनारस के 'भूमि'

 
वाराणसी। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है। इसे लेकर देश के साथ ही विदेश में भी उत्साह का माहौल है। इस उत्साह के बीच काशी के केवट का अनोखा अंदाज सामने आया है। गंगा की लहरों पर वाराणसी के भूमि निषाद प्रभु श्री राम के भजन गुनगुना रहे हैं। राम के भरोसे सारा दुनिया चलेगा हो... हमहू चली ला राम तोहरे भरोसे हो... का बोल पर्यटकों को खूब भा रहा है।

बताते चलें कि भूमि निषाद वाराणसी के निषाद राज घाट पर रहते हैं और नाव चलाकर अपना परिवार चलाते हैं। भूमि की सबसे खास बात यह है कि जब भी पर्यटक इनके नाव से काशी के घाटों की खूबसूरती को निहारते हैं, तो भूमि उसमें संगीत का तड़का लगाकर उन्हें इस पल को यादगार बनाते है और अब राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले भूमि का नया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

बनारसी अंदाज में भूमि इन दिनों काशी आने वाले पर्यटकों को राम का भजन सुना रहे और गंगा में सैर कराने के साथ उन्हें अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित भी कर रहें है। भूमि के इस अनोखे प्रयास की हर तरह तारीफ हो रही है और उनका गाना भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।