दर्शन मुनी उदासीन नागा बाबा के परिनिर्वाण दिवस पर विशाल भंडारा, संतों का काशीवासियों से आह्वान, शत-प्रतिशत करें मतदान
वाराणसी। दर्शन मुनी उदासीन नागा बाबा के परिनिर्वाण दिवस पर काशी में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायती अखाड़ा के महंत श्री श्री 108 रजनीश मुनि महाराज को अपना राजनीतिक प्रतिनिधि चुना। इस दौरान संतों ने काशीवासियों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की।
महंत रजनीश मुनी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में काशीवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जिस तरह बेटी की शादी के लिए वर ढूंढने के लिए तलाश करते हैं, लेकिन जिसके हांथों में अपना, अपने बेटे-बेटियों का भविष्य देते हैं, वह आपका सांसद है। इसलिए अपना बहुमूल्य मत देकर योग्य सांसद का चुनाव करें।
उन्होंने आह्वान किया कि जैसे काशी में हर काम हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ होता है। उसी प्रकार काशीवासी में हर-हर महादेव का उद्घोष कर मतदान करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में मुद्दे शून्य हो चुके हैं। मतदान के लिए जिनको भी अपना निर्णय लेना है, वे निर्णय ले चुके हैं। कहा कि काशी आबाद हो चुकी है। काशी पूरी दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी हैं। काशी की भव्यता बढ़ी है।