काशी विद्यापीठ में छात्रावास आवंटन, 15 दिसंबर तक आवेदन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 के लिए छात्रावास आवंटन हेतु आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। मुख्य गृहपति प्रो. तेज बहादुर सिंह ने बताया कि आवेदक समर्थ पोर्टल (www.mgkvp.samarth.edu.in) से आवेदन पत्र डाउनलोड कर संबंधित छात्रावास के गृहपति/गृहस्वामिनी कार्यालय में जमा करें।
 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 के लिए छात्रावास आवंटन हेतु आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। मुख्य गृहपति प्रो. तेज बहादुर सिंह ने बताया कि आवेदक समर्थ पोर्टल (www.mgkvp.samarth.edu.in) से आवेदन पत्र डाउनलोड कर संबंधित छात्रावास के गृहपति/गृहस्वामिनी कार्यालय में जमा करें।

स्नातक के छात्रों के लिए आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास, स्नातकोत्तर और शोध छात्रों के लिए लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास, तथा स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध की छात्राओं के लिए जेके महिला छात्रावास निर्धारित हैं। आवेदन केवल मुख्य परिसर के छात्र-छात्राओं के लिए मान्य है। अधिक जानकारी काशी विद्यापीठ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

विद्यापीठ प्रशासन ने छात्रों से समय पर आवेदन जमा करने की अपील की है, ताकि आवंटन प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो।