NDA/CDS और SSB के लिए History IAS Academy है बेस्ट, ब्रिगेडियर विजय सागर ने वेबिनार में छात्रों को दिए तैयारी के टिप्स
वाराणसी। History IAS Academy के ओर से आयोजित Webinar में ब्रिगेडियर विजय सागर ने NDA/CDS & SSB की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि बेहतर रणनीति के साथ तैयारी की जाए, तो NDA/CDS को क्रैक करना आसान है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए NLP (Neuro Linguistic Program) की विशेष तैयारी की जाए तो सफलता का दर 70-80% तक बढ़ जाता है। इस NLP Program के लिए लंबे समय से SSB की तैयारी ब्रिगेडियर विजय सागर करवा रहे हैं। जिससे बहुत सारे विद्यार्थीयों का चयन भी हुआ है।
वेबिनार में History IAS Academy की ओर से NDA में सफल विद्यार्थी उदय ने अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि SSB में डरना नहीं चाहिए। बेहतर तैयारी के लिए NLP Program को History IAS Academy से ब्रिगेडियर विजय सागर सर के नेतृत्व में करके सफलता हासिल किया जा सकता है। NDA/CDS & SSB के साथ NLP प्रोग्राम के साथ तैयारी करने के लिए WhatsApp या Call करके दिए हुए नंबर पर बात कर सकते हैं -8188010990/9810754631