बीजेपी में शामिल हुईं हिमांगी सखी, करेंगी चुनाव प्रचार, बोलीं, किन्नरों को दिलाएंगे उनका हक
वाराणसी। पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी बीजेपी में शामिल हो गईं। अब पीएम के लिए प्रचार करेंगी। उन्होंने किन्नर समाज के लोगों को उनका हक दिलाने का वादा किया। वहीं सरकार की ओर से किन्नर समाज के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए पीएम की सराहना की।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार व पीएम नरेन्द्र मोदी ने हमारी बातों का मान और सम्मान किया। उन्होंने स्वयं कहा है कि जिस किन्नर समाज को किसी ने नहीं पूछा, उस समाज के हित में सरकार काम करेगी। उन्होंने कहा कि किन्नर कल्याण बोर्ड का यूपी के लिए गठन जरूर किया गया है लेकिन हमारी मांग है कि लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा में किन्नर समाज की भीगादारी सुनिश्चित की जाए, जो समाज का प्रतिनिधित्व करे। उन्होंने कहा चुनाव के बाद बीजेपी ने इस पर विचार करने का भरोसा दिलाया है।
क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि बीजेपी का परिवार लगातार बढ़ता है। लोग मोदी के परिवार के सदस्य बनते जा रहे हैं। कई प्रत्याशियों, जिन्होंने लोकसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था, वे दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं। हिमांगी सखी ने देश हित में पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन नहीं किया और भाजपा परिवार की सदस्य बन गईं। उनका स्वागत और अभिनंदन।