हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थी भी पढ़ेंगे टूरिज्म और फूड प्रोसेसिंग, शुरू होंगे प्रोफेशनल कोर्स

हाईस्कूल और इंटर के छात्र भी अब टूरिज्म और फूड प्रोसेसिंग की पढ़ाई करेंगे। माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक कोर्स प्राथमिकता के आधार पर चलाए जाएंगे। फिजिकल एजुकेशन से लेकर टूरिज्म, हास्पिटैलिटी, ब्यूटी एंड वेलनेस समेत अन्य व्यावसायिक कोर्स चलाए जाएंगे। इससे छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुले रहेंगे। 
 

वाराणसी। हाईस्कूल और इंटर के छात्र भी अब टूरिज्म और फूड प्रोसेसिंग की पढ़ाई करेंगे। माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक कोर्स प्राथमिकता के आधार पर चलाए जाएंगे। फिजिकल एजुकेशन से लेकर टूरिज्म, हास्पिटैलिटी, ब्यूटी एंड वेलनेस समेत अन्य व्यावसायिक कोर्स चलाए जाएंगे। इससे छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुले रहेंगे। 

पहले से ही है आदेश 
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से स्कूलों में व्यावसायिक कोर्स चलाने के लिए पहले से ही आदेश दिए गए हैं। वाराणसी के 31 राजकीय, 106 एडेड और 288 अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम ज्यादातर राजकीय कालेजों में ही चल रहे हैं। अन्य स्कूलों मे इन्हें शुरू नहीं किया है। 

इन कोर्स की पढ़ाई 
स्कूलों में टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी, फूड प्रासेसिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, कंस्ट्रक्शन, रिटेल, फिजिकल एजुकेशन, फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, इलेक्ट्रानिक्स और हेल्थ केयर को लेकर प्रोफेशनल कोर्स संचालित किए जाएंगे।