हेल्पडेस्क से बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन व काशी दर्शन का टिकट, क्यूआर कोड होगा प्रिंट, स्मार्ट सिटी की मीटिंग में निर्णय
वाराणसी। श्रद्धालु अब बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन व काशी दर्शन के लिए टिकट व क्यूआर कोड को मंदिर के हेल्पडेस्क से प्रिंट करा सकेंगे। वहीं फीडबैक की भी साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में हुई स्मार्ट सिटी की मीटिंग में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन, पर्यटन समेत तमाम विकास कार्यों पर चर्चा हुई।
नमो घाट पर जगह-जगह शौचालय बनेंगे। ताकि वहां घूमने जाने वाले सैलानियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके अलावा सिगरा स्टेडियम के लिए फर्नीचर खरीदने को टेंडर की प्रक्रिया अगले सप्ताह पूरी कर ली जाएग। स्टेडियम अप्रोच मार्ग व चारों तरफ के मार्गों के चौड़ीकरण का काम पीडब्ल्यूडी के समन्वय से किया जाएगा।
मकर संक्रांति से पूर्व सात घाटों पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम लगाने का काम पूरा होगा। नमो घाट पुनर्विकास कार्य परियोजना में निर्णय लिया गया कि निर्मित पाथवे में कोबल स्टोन, पेयर ब्लाक से पैटर्न के आधार पर काम होगा।