दोपहर में लगा हाइट गेज शाम होते ही टूटा, रामनगर-सामनेघाट पुल पर बेरोकटोक फर्राटा भर रहे बड़े वाहन 

रामनगर-सामनेघाट पुल पर लगभग एक साल बाद बुधवार की दोपहर लोक निर्माण विभाग ने रामनगर की तरफ हाइट गेज लगाया गया, लेकिन शाम को एक स्कूली बस ने धक्का देकर इसे तोड़ दिया। हाइट गेज महज चार घण्टे ही ठहर सका। पुल पर बेरोकटोक फर्राटा भर रहे बड़े वाहनों को रोकने के लिए हाइट गेज लगाया गया था। 
 

रिपोर्टर- डा. राकेश सिंह
 

वाराणसी। रामनगर-सामनेघाट पुल पर लगभग एक साल बाद बुधवार की दोपहर लोक निर्माण विभाग ने रामनगर की तरफ हाइट गेज लगाया गया, लेकिन शाम को एक स्कूली बस ने धक्का देकर इसे तोड़ दिया। हाइट गेज महज चार घण्टे ही ठहर सका। पुल पर बेरोकटोक फर्राटा भर रहे बड़े वाहनों को रोकने के लिए हाइट गेज लगाया गया था। 

रामनगर सामने घाट पुल हल्के चार पहिया वाहनों को ही आवागमन के लिए बनाया गया है, लेकिन इन पर से अब बेरोकटोक बड़ी बसें और कभी कभी ट्रकें तक आ जा रही हैं। पिछले दिनों जब बिहार में पुलों के टूटने का सिलसिला चला था तो इस पुल की सेहत को लेकर भी सवाल उठाए जाने लगे थे। लगभग 24 घण्टे आवागमन से व्यस्त रहने वाला यह पुल लोगों की जरूरत बन गया है। इस पुल पर कई बार हाइट गेज लगाया जा चुका है, लेकिन हर बार कोई न कोई वाहन इसे तोड़ते हुए निकल जाता है। 

पिछली बार जब लगभग एक साल पहले टूटा था तो कुछ दिन बाद निरीक्षण करने आए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने पुल के दोनों तरफ हाइट गेज लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इस आदेश को जारी हुए लगभग एक साल होने को आए, तब जाकर लोक निर्माण विभाग को हाइट गेज की याद आई। मंगलवार की दोपहर इसे लगाया गया। लेकिन शाम को एक स्कूली बस ने धक्का मार कर गिरा दिया।