बरेका में स्वास्थ्य जागरुकता अभियान, टीकाकरण पर जोर
वाराणसी। बरेका (BLW) स्थित केंद्रीय चिकित्सालय में शनिवार को टीकाकरण (Vaccination) कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. देवेश कुमार ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने बरेका में चलाए जा रहे विश्व टीकाकरण सप्ताह के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बरेका में 24 से 30 अप्रैल तक विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत केन्द्रीय चिकित्सालय में प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्तियों को बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य (Helath awareness program) जागरूकता अभियान एवं टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष बृहद टीकाकरण के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World health organisation) की ओर से नियमित टीकाकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है। सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों को टीकाकरण की ओर से नियमित होने वाली बीमारियां जैसे इन्फ्लूएंजा, निमोनिया, हिपेटाइटिस, खसरा, चिकन पॉक्स आदि के रोकथाम के लिए विशेष आह्वान किया गया है।
बच्चे और किशोर आयु वर्ग के लिए टीकाकरण में पहले से काफी सुधार हुआ है, परन्तु वयस्क आयु वर्ग में यह अत्यधिक कम है, जिसका प्रमुख कारण जनमानस में जागरूकता की कमी है, इस कमी को दूर करने की आवश्यकता है, ताकि बीमारियों के बोझ, दुष्प्रभाव व इलाज के खर्च पर नियंत्रण किया जा सके। कार्यशाला में शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा. एसके शर्मा तथा स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा. मधुलिका सिंह ने बच्चे एवं महिलाओं के टीकाकरण पर व्याख्यान दिया।
कार्यशाला के माध्यम से पैरामेडिकल कर्मियों के ज्ञान व कौशल को निखारने के साथ ही जनमानस में जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यशाला में पापुलर नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों की टीचर शिवांगी सिंह एवं आभा श्रीवास्तव तथा विद्यार्थी बबीता, सपना, खुशबू, अब्दुल, प्रीति, जेसिका, रिंकी, पूजा वर्मा, रेखा, रवीना, स्नेहा पटेल के द्वारा टीकाकरण पर विशेष नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। तबरेज आलम ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस दौरान गीता कुमारी चौधरी सहायक नर्सिंग अधिकारी, चीफ नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट अंजना टौड, कमला श्रीनिवासन, आरती, प्रतिभा कुमारी, उषा जैसल, चन्द्रकला राव, पूर्णिमा, कंचनमनी सुंदरी कुमारी, लेडी हेल्थ विजिटर रूपिन्दर कौर, के अतिरिक्त हास्पिटल सहायक नाजरा बेगम, शकुंलता देवी, संजय कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।