काशी के ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई हनुमान ध्वजा यात्रा, उमड़े सैकड़ों भक्त, संकटमोचन मंदिर रवाना

 
वाराणसी। हनुमत सेवा समिति के ओर से शनिवार को मिर्जामुराद क्षेत्र के रामसिंहपुर गांव से बड़े ही धूमधाम के साथ हनुमान ध्वजा यात्रा निकाली गई। ध्वजा यात्रा के दौरान हनुमान झांकी के साथ हाथ में ध्वजा पताका लेकर भक्तिरस में डूब भजन गाते पैदल चल रहे सैकड़ों महिला-पुरुष व युवां भक्तगण रास्ते पर ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।

श्री हनुमत सेवा समिति के तत्वावधान में रामसिंहपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर से निकली यात्रा खोचवां, रूपापुर, लालपुर तक सभी भक्त पुनः बाइक व अन्य साधनों से मिर्जामुराद, खजुरी, रखौना, मेहदीगंज, राजातालाब, मोहनसराय व भिखारीपुर होते हुए वाराणसी स्थित संकट मोचन पहुंचे। समिति के उपाध्यक्ष त्रिभुवन मौर्य (मुन्ना) ने बताया कि यह ध्वजा यात्रा रामसिंगपुर (मिर्जामुराद) से प्रारम्भ होकर संकटमोचन में समाप्त होगी। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से त्रिभुवन मौर्या, अवनीश सिंह व संजय सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।