इस दिन से शुरू होगा हज का सफर, 16 जिलों के जायरीन जाएंगे मदीना
हज का सफर 29 अप्रैल से शुरू होगा। लखनऊ एयरपोर्ट से वाराणसी समेत पूर्वांचल के 16 जिलों के जायरीन मदीने के लिए उड़ान भरेंगे। जायरीनों की वापसी 11 से 27 जून तक होगी।
Apr 16, 2025, 12:43 IST
वाराणसी। हज का सफर 29 अप्रैल से शुरू होगा। लखनऊ एयरपोर्ट से वाराणसी समेत पूर्वांचल के 16 जिलों के जायरीन मदीने के लिए उड़ान भरेंगे। जायरीनों की वापसी 11 से 27 जून तक होगी।
नौ मई से वाराणसी से सबसे अधिक 643 जायरीन जाएंगे। हजयात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है। वारामसी के जायरीन इस बार भी लखनऊ एयरपोर्ट से ही मदीना के लिए रवाना होंगे। सउदी एयरलाइंस से ही जायरीन मदीना जाएंगे।
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के कोआर्डिनेटर अरमान अहमद ने बताया कि 29 अप्रैल को पहली उड़ान है। 29 अप्रैल से 14 मई तक 18 दिनों में 20 फ्लाइट से जायरीन मदीना के लिए रवाना होंगे। 4 और 14 मई को सबसे अधिक तीन-तीन फ्लाइटें जाएंगी।