Gyanvapi case :  व्यासजी का तहखाना प्रकरण, 11 दिसंबर को आदेश सुनाएगी अदालत 

ज्ञानवापी स्थित व्यासजी का तहखाना प्रकरण पर कोर्ट 11 दिसंबर को आदेश सुनाएगी। व्यासजी का तहखाना जिलाधिकारी वाराणसी की सुपुर्दगी में दिए जाने की मांग की गई थी। इस पर कोर्ट में सुनवाई हुई। अब अपना आदेश सुनाएगी। 
 

वाराणसी। ज्ञानवापी स्थित व्यासजी का तहखाना प्रकरण पर कोर्ट 11 दिसंबर को आदेश सुनाएगी। व्यासजी का तहखाना जिलाधिकारी वाराणसी की सुपुर्दगी में दिए जाने की मांग की गई थी। इस पर कोर्ट में सुनवाई हुई। अब अपना आदेश सुनाएगी। 

ज्ञानवापी से संबंधित दो प्रकरणों की सुनवाई शुक्रवार को टल गई। दोनों के लिए अदालत ने आगे की तिथि निर्धारित कर दी। लोहता क्षेत्र के मुख्तार अहमद सहित अन्य ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर ज्ञानवापी में उर्स सहित अन्य धार्मिक आयोजनों की मांग की है। 

सिविल जज सीनियर डिविजन/एफटीसी प्रशांत सिंह की अदालत ने इस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तिथि तय की है।