वाराणसी : गुरु तेग बहादुर का बलिदान दिवस मनाया, आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प
संवाददाता- राकेश सिंह
रामनगर (वाराणसी)। भारत विकास परिषद शाखा रामनगर ने रविवार को सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां भारती,स्वामी विवेकानंद एवं गुरु तेग बहादुर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन किया गया। इसके उपरांत राष्ट्रगीत का गायन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
वक्ताओं ने गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डाला। किस प्रकार गुरुजी ने धर्म संस्कृति एवं आदर्शों से कोई समझौता नहीं किया और अपने प्राणों की आहुति दे दी । उन्होंने समाज को हर प्रकार से जोड़ने के कार्य किया। हमें उनके जीवन के आदर्शों को आज भी आत्मसात करने पर बल दिया। आज के कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक सदस्य विनोद गुप्ता ने भारत विकास परिषद के पूर्व में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन एवं वर्तमान होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन 28- 29 दिसंबर 2024 पर भी सभी को विस्तृत पूर्वक जानकारी दिया और सबको इस कार्यक्रम में सम्मिलित होता होने के लिए प्रेरित किया।
बलिदान दिवस पर सिख समाज से जुड़े रामनगर के प्रमुख सामाजिक लोगों की भी उपस्थिति रही। जिसमें सरदार अमोलक सिंह,सरदार राजपाल सिंह,सरदार गुरविंदर सिंह, सरदार प्रिंस सिंह, गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह, लड्डू,डॉक्टर रणजीत सिंह, आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन गोपाल प्रसाद गुप्ता ने दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।