लेडीज संगीत में हॉकी-रॉड से दुल्हे पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी। वैवाहिक समारोह में मारपीट कर दूल्हे व उसके पिता को लहूलुहान करने के आरोप में सिगरा थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संजय सोनकर मलदहिया क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस उसके खिलाफ जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
प्रकरण के मुताबिक, सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया में आरती सोनकर के यहां वैवाहिक समारोह की तैयारियां चल रही थी। आरोपित संजय सोनकर और आरती सोनकर के परिवार की जमीन के मामले में पुरानी रंजिश है। सोमवार की रात घर में लेडीज संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि रात 11:30 बजे आरोपी संजय सोनकर करीब एक दर्जन लोगों के साथ हॉकी-डंडा लेकर पहुंचा। इसके बाद महिलाओं व परिवार के सदस्यों पर हमले किये गये। जिससे अफरातफरी मच गई। इस हमले में दूल्हा और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर निकल लिए।