मिर्जामुराद में निकली भव्य शोभायात्रा, गूंजा जय श्रीराम का उद्घोष

अयोध्या में होने वाले रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कपसेठी से मिर्जामुराद तक भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान जय श्रीराम के उद्घोष गूंजते रहे। इससे माहौल राममय बना रहा।
 

वाराणसी। अयोध्या में होने वाले रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कपसेठी से मिर्जामुराद तक भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान जय श्रीराम के उद्घोष गूंजते रहे। इससे माहौल राममय बना रहा।
 


शोभायात्रा कपसेठी से होते हुए मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड पहुंची। कछवा रोड से चलकर मिर्जामुराद क़स्बा, खालिसपुर, करधना से होते हुए सेवापुरी ब्लाक अंतर्गत कालिका धाम गई। इस दौरान कई जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में भगवा रंग के आकर्षण ने लोगों का मन मोह लिया। ढोल, नगाड़ों, डीजो पर रामभक्त भगवान राम के लिए तैयार किए गए गाने की धुन पर नाचते दिखे।

शोभयात्रा के दौरान एडीसीपी गोमती जोन व एसीपी राजातालाब, मिर्ज़ामुराद, कापसेठी व जंसा थानों की फोर्स के साथ मुस्तैद रही। शोभा यात्रा में सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि राम विलास पटेल, डॉ. वंशराज पटेल, हर्षवर्धन सिंह, अशोक सिंह, दीपक, आनंद सिंह, सचिन पटेल, रामधनी मौर्या, संजय सिंह, मोनू सिंह, श्याम, मिथिलेश सिंह आदि शामिल रहे।