विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हरहुआ में भव्य मेले का आयोजन, 672 की हुई जांच, 53 की काउंसलिंग, डॉक्टर्स बोले – 24 घंटे हम उपलब्ध
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने इस मौके पर कहा कि मानसिक स्वास्थ्य हमारी संपूर्ण भलाई का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके प्रति जागरूकता फैलाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर एक स्वस्थ और खुशहाल समाज की दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि इस वर्ष की थीम "कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय" है। मेले में कुल 672 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 53 मरीजों को काउंसलिंग प्रदान की गई और 25 मरीजों को मानसिक अस्पताल के लिए रेफर किया गया। शेष 594 मरीज सामान्य थे। उन्होंने बताया कि मानसिक और भावनात्मक समस्याओं के लिए टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 या 18008914416 पर 24 घंटे मुफ्त परामर्श उपलब्ध है।
डॉ. कुमार ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य केवल शारीरिक बीमारियों की अनुपस्थिति नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति की भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक भलाई को भी दर्शाता है। मानसिक स्वास्थ्य का संतुलन हमारी सोच, भावना और व्यवहार को प्रभावित करता है, जिससे कार्य क्षमता, रिश्तों और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है। उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामवासियों और चिकित्सा टीम का धन्यवाद किया और भविष्य में इसी प्रकार की सेवाएं जारी रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कई चिकित्सकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिसमें डॉ. रवीन्द्र कुमार यादव, ईरा त्रिपाठी, डॉ. सौरभ प्रताप सिंह, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ के अन्य डॉक्टर शामिल थे।