वाराणसी में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर Varanasi Clergy Fellowship का भव्य आयोजन

वाराणसी। हर साल की तरह इस वर्ष भी Varanasi Clergy Fellowship की ओर से 14 दिसंबर को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक भव्य और श्रद्धापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेंट मैरीज़ कैथेड्रल, कैंट, वाराणसी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न चर्चों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
 

वाराणसी। हर साल की तरह इस वर्ष भी Varanasi Clergy Fellowship की ओर से 14 दिसंबर को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक भव्य और श्रद्धापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेंट मैरीज़ कैथेड्रल, कैंट, वाराणसी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न चर्चों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

संगीत और भक्ति गीतों से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति और आनंद से भरपूर गीत “मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा” से हुई। इसके बाद विशेष गीत और संगीत का आयोजन किया गया, जिसमें वाराणसी के सभी चर्चों ने मिलकर सहभागिता की। क्रिसमस से जुड़े मधुर गीतों ने पूरे कैथेड्रल परिसर को आध्यात्मिक और भक्तिमय वातावरण से भर दिया।

मुख्य अतिथियों ने दिया शांति और प्रेम का संदेश
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी डायोसिस कैथोलिक के बिशप यूजीन और वाराणसी शहर के मुख्य एडीजीपी मौजूद रहे। अपने संबोधन में उन्होंने क्रिसमस को सबसे प्रिय और शांतिपूर्ण त्योहारों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि यीशु मसीह का जन्म मानव जाति के लिए ईश्वर के प्रेम, आनंद और शांति का प्रतीक है। क्रिसमस हमें आपसी प्रेम, भाईचारे और सद्भाव का संदेश देता है।

विश्व शांति की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर “साइलेंट नाइट, होली नाइट” गीत गाया। इसके साथ ही एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गईं और विश्व शांति की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा, शांति और उल्लास का माहौल बना रहा।