बाबा काल भैरव मंदिर में महिला दर्शनार्थी की सोने की चेन चोरी, महिला चोरों का साथी बोलेरो चालक गिरफ्तार
घटना 14 जुलाई 2024 को हुई, जब एक महिला दर्शनार्थी ने मंदिर में पूजा के दौरान अपना चैन चोरी होने की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई। इसके बाद, पुलिस ने महिला चोरों का फुटेज प्राप्त किया और 17 जुलाई 2024 को तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि, उनका साथी बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने सोमवार को आशापुर गाजीपुर साइड ओवरब्रिज पेट्रोल पंप के पास इस फरार चालक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम धर्मेंद्र उर्फ ढोला है, जो मऊ जिले के निजामपुर का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक कार्यवाही के लिए जेल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र ने पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में गिरफ्तार की गई महिला आरोपियों के साथ बार-बार बनारस, बलिया और गोरखपुर के मंदिरों में जाता था। उसकी जिम्मेदारी महिलाओं को उनके बताई गई जगह पर छोड़ना और वापस लाना था। वह चोरी के काम में उनकी मदद नहीं करता था, लेकिन उसके लिए यह काम करने पर उसे पैसे मिलते थे।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा मु.अ.सं. 70/2024, धारा 303(2) BNS के तहत दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें पहले भी चोरी और आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले शामिल हैं। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर शिवशंकर यादव, सब इंस्पेक्टर डाली शाहू, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, और कांस्टेबल सुनील जायसवाल शामिल थे।