'50 हजार नगद तो नहीं तो घर से बाहर निकलो' मिर्जामुराद में 5 लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज

 
वाराणसी। कमिश्नरेट की मिर्जामुराद पुलिस ने बुधवार की रात विवाहिता के तहरीर पर पति, सास समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज समेत दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी गद्दार ने अपनी बेटी रहना की शादी 5 वर्ष पूर्व भदोही जिले के उचितपुर गांव निवासी असगर अली, पुत्र बब्बू के साथ किया था। 


विवाहिता का आरोप है कि 4 वर्ष पूर्व मेरे पति सास, जेठ समेत 5 लोगों ने दहेज में 50 हजार नगद की मांग करते हुए हमें मारपीट व प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया।  विवाहिता ने 5 दिन पूर्व अपने पिता के साथ पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के दरबार पहुंच न्याय की गुहार लगाई। 

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर बुधवार की रात मिर्जामुराद पुलिस विवाहिता के पति, ससुर, सास व दो ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।