गेट खुला रहा और रवाना हो गई वंदेभारत, रेलवे अधिकारी बोले, किसी यात्री ने दबा दिया था इमरजेंसी बटन
वाराणसी। वंदेभारत ट्रेन खुले गेट के साथ ही स्टेशन से रवाना हो गई। कोच सी-3 का गेट खुला होने से यात्री सकते में आ गए। यह देख स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मियों में भी अफरातफरी मच गई। हालांकि रेलवे अधिकारियों का दावा है कि किसी यात्री ने इमरजेंसी बटन दबा दिया था, इससे गेट खुल गया, लेकिन ट्रेन के प्लेटफार्म छोड़ने से पहले बंद हो गया था।
ट्रेन संख्या 22435 वंदेभारत एक्सप्रेस सोमवार अपराह्न तीन बजे कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। प्लेटफार्म से ट्रेन चलने के बाद भी सी-3 कोच के दरवाजे बंद नहीं हुए। ट्रेन के रफ्तार पकड़ने के साथ ही अंदर बाहर के यात्री सहम गए। सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत के कोचों के दरवाजे ट्रेन चलने से एक मिनट पहले आटोमेटिक लाक हो जाते हैं।
इस बाबत कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने कहा कि बिना लाक हुए वंदेभारत एक्सप्रेस आगे नहीं बढ़ सकती है। किसी यात्री ने इमरजेंसी बटन का प्रयोग कर दिया था। इसी वजह से सी-3 कोच का गेट खुल गया था। ट्रेन के प्लेटफार्म छोड़ने से पहले ही गेट बंद हो गया था।