मिर्जामुराद में प्राचीन हनुमान मंदिर में शरारती तत्वों ने गणपति की मूर्ति की खंडित, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव स्थित जलनिगम वाले प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में गणपति की मूर्ति को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा बीती शाम खंडित कर दिया गया। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, "मूर्ति खंडित होने की सूचना मिलते ही हमने तुरंत स्थल का मुआयना किया। ग्रामीणों का कहना है कि वे नई मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा करेंगे। फिलहाल, किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है, लेकिन हमने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों का पता लगाने का प्रयास जारी है।"
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह कृत्य संभवतः किसी शरारती बच्चों का हो सकता है। उन्होंने मूर्ति को खंडित अवस्था में देखा और तुरंत उसे कपड़े से ढक दिया। ग्रामीणों ने कहा कि वे जल्द ही नई मूर्ति स्थापित करेंगे और पहले की तरह विधिवत पूजा-अर्चना शुरू करेंगे।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान गाँव में शांति बनी रही। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों का पता लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि मंदिर की सुरक्षा और सम्मान के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएंगे।