वाराणसी में दूसरे दिन भी स्थिर रहा गंगा का जलस्तर, राहत
गंगा का जलस्तर दूसरे दिन मंगलवार को भी स्थिर रहा। इससे तटवर्ती इलाके के लोगों को राहत है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की सुबह वाराणसी में गंगा का जलस्तर 64.69 मीटर रिकार्ड किया गया।
Sep 10, 2024, 12:50 IST
वाराणसी। गंगा का जलस्तर दूसरे दिन मंगलवार को भी स्थिर रहा। इससे तटवर्ती इलाके के लोगों को राहत है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की सुबह वाराणसी में गंगा का जलस्तर 64.69 मीटर रिकार्ड किया गया।
गंगा के जलस्तर में पिछले सोमवार से गिरावट आ रही थी। रविवार को जलस्तर स्थिर हो गया। वहीं सोमवार को जलस्तर स्थिर रहा। केंद्रीय जल आयोग की ओर से गंगा के जलस्तर की नियमित निगरानी की जा रही है।
वाराणसी में गंगा में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। ऐसे में जलस्तर चेतावनी बिंदु से लगभग 6 मीटर नीचे है। केंद्रीय जल आयोग के साथ ही एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम जलस्तर की निगरानी कर रही है।