वाराणसी में गंगा में उफान, चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचा जलस्तर, तटवर्ती इलाकों में खतरा
वाराणसी। गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। मंगलवार को 4 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि रिकॉर्ड की गई। जलस्तर 68.42 मीटर पर पहुंच गया है, जो चेतावनी बिंदु से महज दो मीटर नीचे है। ऐसे में तटवर्ती इलाकों में खतरा बढ़ने लगा है। जिला प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की चुनौती से निबटने के लिए मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं।
गंगा के जलस्तर में पिछले कई दिनों से वृद्धि का दौर जारी है। सोमवार को पांच सेंटीमीटर तो मंगलवार को 4 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। सुबह आठ बजे वाराणसी में गंगा का जलस्तर 68.42 मीटर रिकॉर्ड किया गया। वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है।
गंगा के जलस्तर में वृद्धि को लेकर प्रशासन अलर्ट है। केंद्रीय जल आयोग के साथ ही एनडीआरएफ और जल पुलिस नजर बनाए हुए है। लोगों को भी आगाह किया जा रहा है। जिला प्रशासन बाढ़ चौकियों और राहत शिविरों में तैयारी कर ली है। ताकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निबटा जा सके।