बरेका में खेला गया मैत्री मैच, महाप्रबंधक एकादश ने मारी बाजी
वाराणसी। बरेका खेल संघ के तत्वाधान में बरेका स्टेडियम में रविवार को मैत्री पूर्ण मैच डिवीजन डीआरएम एकादश,एनईआर बनाम महाप्रबंधक एकादश,बरेका के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि बरेका महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने इसका उद्घाटन किया। इसमें महाप्रबंधक एकादश ने बाजी मारी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीआरएम एकादश ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 103 रन बनाए। इसमें रहमान ने सर्वाधिक 19 रन, पंकज ने 15 रन बनाए। महाप्रबंधक एकादश से अंकित ने 2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी महाप्रबंधक एकादश बरेका ने 15.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर 105 रन बनाया। अनुज ने सर्वाधिक 37 रन, नीरज ने 15 रनों का योगदान दिया। डीआरएम एकादश की ओर से बालेंद्र ने 4 विकेट लिए। महाप्रबंधक एकादश बरेका 3 विकेट से विजयी रही। इसमें मैन ऑफ द मैच अनुज कटियार, उप.मु.वि.इजी.लोको, बेस्ट बैट्समैन शेख रहमान सीनियर डीसीएम, बेस्ट बॉलर बालिंदर पाल, सीनियर डीएसओ को चुना गया।
पुरस्कार वितरण महाप्रबंधक व महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षता नीलिमा पांडा तथा डीआरएम एनईआर वीके श्रीवास्तव ने किया। इसमें वीके श्रीवास्तव डीआरएम, एसके श्रीवास्तव पीसीईई, नीरज वर्मा पीएफए, सुनील कुमार सीएमईपी एंड एम, शिशिर दत्त पीसीएमई, आरआरप्रसाद सीडीई/डीजल, अंकित प्रधान एएफए, आरके सिंह एडीआरएम, आर एल यादव एडीआरएम समेत अन्य अधिकारीगण व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।