सुसवाही वार्ड में निःशुल्क चिकित्सा, परामर्श व जांच शिविर का किया गया आयोजन 

 

वाराणसी। सुसवाही वार्ड 39 के पंचायत भवन में 03 दिसम्बर 2023 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्‌घाटन लोकप्रिय समाजसेवी व सुसुवाही वार्ड 39 के भाजपा पार्षद ( कार्यकारिणी सदस्य ) सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल ने किया। शिविर में निःशुल्क परामर्श एवं खून जांच के साथ-साथ दवाईयों का भी वितरण किया गया।

शिविर में मुख्य रूप से स्त्री प्रसूति रोग, शिशु एवं बाल रोग, मेडेसिन, यूरोलॉजी एवं सर्जरी के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। जिनमें डॉ. मधुकुमारी, डॉ. विभूति त्रिपाठी, डॉ. हरिशंकर सिंह, डॉ. मनीष उपस्थित रहे।

निशुल्क शिविर में भारी संख्या में जनता आयी और स्वास्थ लाभ के लिए परामर्श लिया। हास्पिटल के प्रबंधक कैप्टेन केपी सिंह ने क्षेत्र की जनता तथा क्षेत्र के पार्षद को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी विनोद श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार पटेल गंगामित्र कोर्डिनेटर ( कर्दमेश्वर मण्डल आईटी सेल भाजपा ) उपस्थित रहे।