काशी नरेश विभूति नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क मेडिकल कैंप व सर्जिकल कैंप का आयोजन

 

वाराणसी। पूर्व महाराजा काशी नरेश विभूति नारायण सिंह की पुण्यतिथि व भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई की जयंती पर नि:शुल्क मेडिकल कैंप व सर्जिकल कैंप का आयोजन नरायनपुर डाफी सुसुवाही में किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिलाओं और पुरुषों का नि:शुल्क हेल्थ चेक अप किया गया।

कैम्प के दौरान बीपी, शुगर, डेंटल चेक अप, ब्लड टेस्ट और ईसीजी टेस्ट किए गए। कार्यक्रम आयोजक राजवीर सिंह ने कहा कि आज हमारे तीन-तीन महापुरुषों की अटल बिहारी वाजपेई और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती है और काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना में जिनका सबसे ज्यादा योगदान दिया है। वह पूर्व महाराजा काशी नरेश की पुण्यतिथि है। जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र नारायणपुर में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया है। यहां ग्रामीण क्षेत्रों में करीब तपके के लोग रहते हैं। जिनके स्वास्थ्य कैंप को लेकर हम लोग सजग है और यहां पर आज स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया है। उन्हें जांच कर दवा मुफ्त में दिया जाएगा और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति अवेयर किया जाएगा।

इस दौरान उनका ब्लड ग्रुप भी बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हेल्थ कैप में 1000 लोगों के आने की संभावना है, जो भी लोग पहुंचेंगे उनका हेल्थ चेक अप किया जाएगा। इस दौरान डॉक्टर नंद ने कहा कि नारायणपुर क्षेत्र में विभिन्न स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा हेल्थ चेक अप किया जा रहा है तथा लोगों को उनके स्वास्थ्य के विषय में जागरूक के साथ ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप एक और निशुल्क दवा वितरित किया जा रहा है, ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे।