जालसाजों ने बीएलओ के खाते से उड़ाए रुपये, भुक्तभोगी ने साइबर थाने में की शिकायत
पुलिस की ओर से जागरूक किए जाने के बावजूद जालसाजों के चक्कर में फंसकर लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। ताजा मामला मिर्जामुराद क्षेत्र के अमीनी गांव का है। गांव निवासी बीएलओ बल्लूर पाल के खाते से साइबर ठगों ने 19 हजार 500 रुपये उड़ा दिए। भुक्तभोगी ने साइबर थाना में तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया है।
Aug 24, 2024, 19:06 IST
वाराणसी। पुलिस की ओर से जागरूक किए जाने के बावजूद जालसाजों के चक्कर में फंसकर लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। ताजा मामला मिर्जामुराद क्षेत्र के अमीनी गांव का है। गांव निवासी बीएलओ बल्लूर पाल के खाते से साइबर ठगों ने 19 हजार 500 रुपये उड़ा दिए। भुक्तभोगी ने साइबर थाना में तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया है।
साइबर जालसाजों ने खुद को जिला निर्वाचन अधिकारी बताया। वहीं बीएलओ को बातों में उलझाकर मोबाइल में एनी डेक्स नामक ऐप डाउनलोड करवा दिया। इसके बाद उनके बैंक खाते से 19 हजार 500 रुपये उड़ा दिया। घटना बीते 16 अगस्त की है। तहरीर के आधार पर साइबर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।