मिर्जामुराद में युवती के ATM बदलकर जालसाजों ने 35 हजार उड़ाए, युवती के उड़े होश
Jun 16, 2024, 20:03 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित यूनियन बैंक के एटीएम मशीन से रविवार को रुपया निकालने गई गौर गांव निवासिनी मिनाज खान अपने एटीएम कार्ड का पिन नम्बर डाल रुपया निकालने का काम कर रही थी, लेकिन कुछ तकनीकी त्रुटि के चलते रुपया नही निकला। इस दौरान वहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति सहयोग की बात कह कर युवती को चकमा दे एटीएम कार्ड बदल दिया।
इधर रुपया न निकलने से हलकान युवती अपने घर के लिए निकल दी। युवती के घर जाते समय रास्ते में ही मोबाइल पर मैसेज आ गया कि खाते से दस, दस हजार के दो बार और पन्द्रह हजार रुपया निकलने का एक बार मैसेज आ गया। कुल 35 हजार रुपया निकलते ही युवती के कान खड़े हो गए और युवती परेशान हो गई। भुक्तभोगी ने मिर्जामुराद थाने पहुंच अज्ञात व्यक्ति द्वारा चकमा दे एटीएम कार्ड बदल कर 35 हजार रुपया निकाल लेने सम्बन्धी शिकायत दर्ज कराई।