चोलापुर में चार वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का 48 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, अपराध का तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश
ADCP महिला अपराध ममता रानी चौधरी ने बताया कि चार वर्षीय बच्ची के मेडिकल में उसके प्राइवेट पार्ट पर सूजन मिला है। आरोपी ने बच्ची के कपड़े उतारकर उससे दुष्कर्म किया था। इसके बाद थानाध्यक्ष चोलापुर द्वारा प्रकरण के संवेदनशीलता एवं गम्भीरता के दृष्टिगत तत्काल अभियोग पंजीकृत कर पीड़िता को CWC के समक्ष प्रस्तुत करते हुए, मजिस्ट्रेट के समक्ष पीडिता का धारा 183 BNSS बयान कराते हुए, साक्ष्यो के आधार पर धारा 5/6 पाक्सो एक्ट को 5एम/6 पाक्सो एक्ट में परिवर्तित करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी।
बताया कि विवेचना एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी में यह तथ्य प्रकाश मे आया कि अभियुक्त पीड़िता का सगा चचेरा नाना है। उसने बीते 27 अगस्त को चोलापुर क्षेत्र के एक गांव में चार वर्षीय मासूम से उसके रिश्ते में नाना लगने वाले युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया था।
क्या था मामला
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता की मां ने बताया था कि महिला अपनी मासूम चार साल की बच्ची के साथ अपने मायके आयी थी। उसे बनारस से दवा लेने जाना था। सोमवार की शाम वह वाराणसी अपने परिजनों के साथ वाराणसी दवा लेने गई थी। इस दौरान उसकी चार साल की बच्ची घर पर अकेले थी जो पड़ोस में ही अपने चचेरेनाना के घर टीवी देखने गई थी। इसी दौरान आरोपी की नियत फिसली और उसने बच्ची से दुष्कर्म किया।