रिश्ते में नाना लगने वाले शख्स ने चार वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म, मां की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने दबोचा

 
वाराणसी। वाराणसी के चोलापुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां चार साल की बच्ची से उसके रिश्ते में नाना लगने वाले शख्स ने दुष्कर्म किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस बच्ची का मेडिकल करा रही है। 

पुलिस से दर्ज शिकायत में पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ मायके गयी थी। उसे वाराणसी शहर में दवा लेने जाना था। सोमवार की शाम वह अपने परिजनों के साथ दवा लेने गई थी। इस बीच चार वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। वह पड़ोस में रहने वाले युवक के घर टीवी देखने गई, जो रिश्ते में उसका नाना लगता था। इसी बीच युवक ने मौका देखकर बच्ची के साथ गन्दा काम किया। 

महिला जब रात में अपने घर पहुंची, तो उसकी बेटी ने अपनी आपबीती बताई। जिसके बाद महिला के होश उड़ गये। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की। चोलापुर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे ने बताया कि आरोपी 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बच्ची का पुलिस मेडिकल भी करा रही है।