पति से हुई अनबन तो चार माह की गर्भवती ने गंगा में लगा दी छलांग, फिर....

 
रिपोर्ट – डॉ० राकेश सिंह

वाराणसी। पति-पत्नी के बीच अनबन में चार माह की गर्भवती ने रविवार की शाम गंगा में छलांग लगा दिया। हालांकि संयोग अच्छा था कि मौके पर मौजूद नाविकों ने तत्काल छलांग लगा कर उसे बाहर निकाल लिया। ठंड से कांप रही महिला को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया। सूचना पर कुछ देर बाद पहुंचे महिला के पति उसे वापस घर लेकर चले गए। 

बताया जा रहा है कि मिर्जापुर जिले के जमालपुर तेतरिया गांव निवासी कविता (25 वर्ष) का एक दिन पूर्व अपने पति से कमलेश से किसी बात पर कहासुनी हो गई। रविवार की सुबह जब पति टोटो चलाने घर से निकल गया तो दोपहर में महिला ऑटो से रामनगर पहुंची और पुल से गंगा में कूदने का प्रयास किया। लेकिन पुल पर जाली लगी होने के पुल से गंगा में छलांग नहीं लगा सकी। इसके बाद वह पुनः बलुआघाट पहुंची और नाव पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी और गंगा में डूबने लगी। घाट पर मौजूद मल्लाहों ने उसे तुरंत पानी से बाहर निकाला। महिला की शादी दो वर्ष पूर्व कमलेश से हुई थी। महिला पेट में चार माह का गर्भ है।