बंद मकानों की रेकी कर सामान चुराने वाले 3 बाल अपचारी समेत चार शातिर गिरफ्तार, खुद को छात्र बताकर देते थे घटना को अंजाम

 
वाराणसी। कमिश्नरेट के लंका थाने की पुलिस ने घरों के ताले तोड़कर कीमती सामान चुराने वाले गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक बालिग व तीन नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी के तीन लैपटॉप, एक मोबाइल, दो लैपटॉप का चार्जर, एक सोने का लॉकेट, दो सोने के कान के टप्स व 1180 रुपए नगद बरामद किये हैं। 

गिरफ्तार बालिग अभियुक्त राज गुप्ता बलिया के रसड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने उसे क्षेत्र के जजेस गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया है। इन चारों ने मिलकर अगस्त के महीने में लंका थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के तीन घरों से चोरी की थी। जिसका मुकदमा पुलिस दर्ज कर आरोपितों के धरपकड़ का प्रयास कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चारों को गिरफ्तार किया। 

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चारों आपस में दोस्त हैं तथा एक समूह में रहकर शहर में खाली पड़े मकानों की रात व दोपहर के समय में रेकी करते हैं। उम्र कम होने के कारण ये आसपास के लोगों को अपने बारे में छात्र बता देते थे, जिससे किसी को शक नहीं होता था। इसके बाद बंद मकानों में रात में सेंधमारी कर भीतर रखे कीमती सामानों को चुरा लेते हैं तथा उन सामानों को आने जाने वाले लोगों को औने पौने दामों में बेच देते हैं। इससे जो भी मुनाफा मिलता है आपस में बांट लेते हैं तथा उसी से अपना खर्चा चलाते हैं।

आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में लंका इंस्पेक्टर शिवाकान्त मिश्र,  बीएचयू चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्र, नगवां चौकी प्रभारी अभय गुप्ता, कांस्टेबल राकेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल रवि सिंह यादव, कांस्टेबल बृजेश प्रजापति, कांस्टेबल अमित शुक्ला, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल कृष्णकान्त पाण्डेय व कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह शामिल रहे।