वाराणसी में चार थानाध्यक्षों का तबादला, जानिये कौन कहां गया
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कमिश्नरेट के चार थानेदारों का तबादला किया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से तबादले किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने संबंधित को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।
Dec 31, 2025, 21:45 IST
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कमिश्नरेट के चार थानेदारों का तबादला किया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से तबादले किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने संबंधित को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।
थानाध्यक्ष बड़ागांव रहे उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं फूलपुर एसओ निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव बनाया गया है। इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक चितईपुर निरीक्षक अतुल कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक फूलपुर बनाया गया है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश गौतम को प्रभारी निरीक्षक चितईपुर बनाया गया है।